देवसवारी, पालखी जुलूस के साथ मालेगांव यात्रा की शानदार शुरूवात

जिला परिषद के पी.सीईओ मीनल करनवाल की प्रमुख उपस्थिती

मालेगाव/नांदेड, एम अनिलकुमार|
समुचे दक्षिण भारत में प्रसिद्ध नांदेड जिले में अनेवाले लोहा तालुका के श्रीक्षेत्र मालेगांव यात्रा की तारीख 10 जनवरी को देवसवारी, पालखी जुलूस और येळकोट येळकोट जय मल्हार नाम का जयघोष करते हुये साथ शुरू हो गई है। इस पालकी समारोह में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया था। 


हल्दी का भंडारा उडाते हुये येलकोट येलकोट जय मल्हार के घोष के साथ पालकी रवाना हुई थी। इस पालकी समारोह को लेकर पूरा इलाका गुलजार हुवा था। सीईओ मीनल करणवाल इनके हाथो इस यात्रा में विभिन्न स्टालों का उद्घाटन किया गया। मीडिया से बात करते हुये जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनल करनवाल ने बताया कि जिला परिषद की ओर से जिला परिषद के विभिन्न विभागों के स्टॉल, कृषि प्रदर्शनी, पशुधन प्रदर्शनी, बचत समूह के सामान की प्रदर्शनी एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। साथी यात्रींयो के लिये सभी सुविधा मूहाय्या कारवाई गई है, मेले में अनेवाले सभी यात्रींयो ने मेले का आनंद लेते वक्त शांती व सफाई राखने में विशेष ध्यान देणे की अपील इन्होणे की।

तीन शताब्दियों से अधिक की समृद्ध विरासत वाले नांदेड़ जिले की मालेगांव यात्रा उत्साह के साथ शुरू हुई। पालखी जुलूस के बाद विधायक श्यामसुंदर शिंदे, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनल करणवाल ने श्री खंडोबा के दर्शन कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप मालोदे, मालेगांव सरपंच कमलाबाई रुस्तमराव धुलगंडे, परियोजना निदेशक डाॅ. संजय तुबाकले, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंजूषा कापसे, पशु चिकित्सा विभाग के उपायुक्त डाॅ. राजकुमार पडिले, जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. भूपेन्द्र बोधनकर एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यात्रा में पालतु पशु, घोडे, गधे बिक्री के लिये दाखिल हुये है, साथ ही तमाशा मंडल, आकाश पालणे, घोंगडी, चादरी, बैल, गाय और  मवैशियो को सजानेवाले साहित्य, मवैशियो के गले के पैंजण पट्टे, स्वेटर, प्रसाद के स्टोल, ताडपत्री इसके साथ विभिन्न प्रकारके दुकाने मेले में दाखिल हुये है तारीख 11 रोजी सुबह 11 बजे अश्व, श्वान, कुकुट प्रदर्शन व विभिन्न प्रतियोगीता संपन्न होणेवाले है। यह यात्रा अगले चार दिनों तक चलेनेवाली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post