अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए 108 फीट के झंडे की बुनाई नांदेड मे शुरू

संसद प्रतापराव पाटील चिखलीकर के हाथो इसका शुभारंभ किया गया है

नांदेड, एम अनिलकुमार|
500 साल के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को भगवान श्रीराम को अयोध्या में विराजमान किया जानेवाला है इस शुभ अवसर पर अयोध्या मे विशाल तिरंगा लगाया जाने वाला है। मराठवाड़ा खादी ग्रामोद्योग समिति, नांदेड़ का तिरंगा झंडा पूरी दुनिया में मशहूर है. इसीलिए नांदेड से आयोध्या मे तिरंगा ध्वज भेजा जानेवाला है।

 


तिरंगे को बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अमोल कदम की ओर से दो धागे श्री रामजी के लिए अभियान शुरू किया गया है। नांदेड़ के राम भक्त भगवान श्री राम मंदिर के लिए झंडा बुनकर भेजनेवाले है, इस समय नांदेड के सांसद प्रताप पाटिल चिखलीकर के कर कमलो द्वारा प्रथमतः प्रभू श्री राम की प्रतिमा का पूजन कर तिरंगा बनाई को शुरु किया गया है, इस शुभ अवसर पर सांसद प्रताप पाटील चिखली करणे सभी लोगों से अपील की है की आने वाली 22 तारीख को सभी देशवासी दिवाली मनाएं और प्रभू श्री राम का स्वागत करे|

Post a Comment

Previous Post Next Post