हिमायतनगर शहर में स्थित स्वामी समर्थ केंद्र में पालकी समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न


नांदेड, एम अनिलकुमार|
जिले के हिमायतनगर शहर में स्थित स्वामी समर्थ केंद्र में आज पालकी समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर से एक भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों नर-नारियों ने भाग लिया। स्वामीजी कि मंदिर में कल से दत्त जयंती उत्सव तक अखंड हरिनाम जप यज्ञ चलेगा।


हर साल की तरह इस साल भी शहर के हिमायतनगर स्थित स्वामी समर्थ केंद्र में दत्तजयंती के उपलक्ष  श्री स्वामीजी की पालकी समारोह का आयोजन भी किया गया था. अखंड हरिनाम जप यज्ञ, गुरुचरित्र पारायण के अवसर पर सात दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया है. मंदिर में प्रतिदिन सुबह 7 बजे स्वामी की आरती होगी, उसके बाद 8 से 10 गुरु चरित्र पारायण, फिर 10:30 बजे आरती और उसके बाद 12 से 2 तर स्वामी चरित्र पारायण, उसके बाद दोपहर में दुर्गा सप्त चरित्र  पाठ, शाम 6:30 बजे आरती होगी। एवं अखण्ड वीणा पारायण सप्ताह में तीनों समय 2-2 व्यक्ति लगातार कार्य करेंगे, प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक महिलाओ द्वारा नियोजन किया जायेगा तथा पुरूषों की सेवा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक रहेगी।

उस अवसर पर अखंड नाम जप यज्ञ सप्ताह सामूहिक गुरुचरित्र पारायण सप्ताहभर होनेवाला है, इसी के तहेत आज स्वामी महाराज की मुख्य पालकी यात्रा जुलूस शहर के मुख्य रस्ते से निकाली गई थी, स्वामीजी कि पालकी आते हि अनेक इलाके के नागरिक महिला एवं पुरुषो ने स्वमैजी का दर्शन लिया, इस शोभा यात्रा में  400 महिलाएं और सैकड़ों पुरुष शामिल हुए थे. जुलूस वापीस मंदिर में आने के बाद यहा महाप्रसाद का वितरण किया गया। कल से सप्ताह शुरू होगा और भगवान दत्त जन्म के दूसरे दिन समाप्त होगा। ऐसी जानकारी उषाताई देशपांडे, शिवाजी भंडारे, आदित्य देशपांडे, गोविंद माने, मनोज सावलकर, डॉ. रावते, परमेश्वर रेड्डी, संदीप आंदेगांवकर, मुन्ना राहुलवाड और स्वामीजी के सेवकों ने दी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post