गोवा के सुपर मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमायतनगर कि शिक्षिका माधुरी तिप्पनवार ने दूसरी रैंक का सिल्वर मेडल जिता

तिप्पनवार दांपती कि इस जीत से हिमायतनगर का नाम रोशन हो गया

नांदेड, एम अनिलकुमार| गोवा में संपन्न हुई राष्ट्रीय सुपर मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमायतनगर कि शिक्षिका माधुरी तिप्पनवार ने दूसरी रैंक (सिल्वर मेडल) हासिल किया है| साथ हि उनके मिस्टर परमेश्वर तिप्पनवार ने भी पुरुषों की दौड़ में चौथा स्थान हासिल कर हिमायतनगर शहर का नाम रौशन किया है। उनकी इस सफलता पर सभी स्तर से अभिनंदन किया जा रहा है|

गोवा के बांबेलिव स्टेडियम में संपन्न हुई राष्ट्रीय सुपर मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को शानदार समापन हो गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल मास्टर गेम्स, गोवा 2024 द्वारा किया गया था| इसमे भारत भर के विभिन्न आयु वर्ग के एथलीटों के लिए आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता 8 से 10 फरवरी के दौरान संपन्न हुई।

इस प्रतियोगिता में नांदेड जिले से हिमायतनगर के राजा भागीरथ विद्यालय, में कार्यरत खेल अध्यापिका माधुरी परमेश्वर तिप्पनवार ने हिस्सा लिया था| उन्होंने तीन मीटर ऊंची जंप लगाकर साबित कर दिया कि अगर मन में कुछ करने का दृढ़ संकल्प हो तो उम्र बाधा नहीं होती। संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में उन्होने ट्रिपल जंप में 45+ आयु वर्ग की महिलाओं में दूसरी रैंक (सिल्वर मेडल) हासिल कीया है। 

इसी तरह उनके मिस्टर श्री परमेश्वर लिंगारेड्डी तिप्पनवार ने भी पुरुषों की 50+ श्रेणी में 5 किमी दौड़ में भाग लिया और चौथा स्थान हासिल किया है। यह नांदेड़ जिले के हिमायतनगर शहर के लिए गर्व की बात है। इन्होने गोवा में संपन्न हुई राष्ट्रीय सुपर मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हासील कि हुई इस सफलता पर खेल प्रेमी नागरिक, अध्यापक, उनके सहयोगी और रिश्तेदारो एवं शहरवासियो ने अभिनंदन किया है|

Post a Comment

Previous Post Next Post