उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बयान का नांदेड़ में छात्रों ने किया विरोध आंदोलन


नांदेड, एम अनिलकुमार|
महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री अजित पवारजी ने विधानसभा में शोध छात्रों को लेकर एक बडा बयान दिया है, उनके द्वारा दिए गए बयान से छात्रों में नाराजगी उठी है, इसी बात को लेकरं आज नांदेड़ के शोध छात्र पवन जगडमवार व उनके सहयोगी छात्रों ने नांदेड जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया है. 


इस मौके पर छात्रों ने नारे लगाकर अजित पवार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मांग की, कि सभी शोध छात्रों को राज्य में फेलोशिप दी जानी चाहिए। क्यू कि विगत अनेको दिनो से कुछ छात्र मांगो को लेकरं धारणा आंदोलन कर रहे है, उनकी मांग पुरी करणे कि बजाय उन छात्रों खिलाफ उपमुख्यमंत्री जैसे व्यक्ती बयनबाजी कर मजाक उडा रहे है... वह बात निंदनीय है ऐसा भी आंदोलनकारी छात्रों ने कहा |

Post a Comment

Previous Post Next Post