1976 के पुनरुद्धार के लिए एक दिवसीय काम बंद आंदोलन किया


नांदेड,नांदेड, एम अनिलकुमार|
नांदेड में सेल्स प्रमोशन स्टाफ एक्ट, 1976 के पुनरुद्धार के लिए एक दिवसीय काम बंद आंदोलन किया गया है|

महाराष्ट्र सरकार इस कानून को रद्द कर मेडिकल वर्कर्स को जाणबुझकर परेशानी में ला रही है, इसके विरोध में नांदेड जिला कलेक्टर ऑफिस के सामने काम बंद आंदोलन किया गया, इस वक्त मेडिकल यूनिट सचिव मेडिकल और सेल्स प्रतिनिधि श्याम पाटिल वडजे पाटील व उनके सहयोगी साथीयो ने इस आंदोलन में भाग लिया था|

सरकार सेल्स प्रमोशन स्टाफ एक्ट, 1976 के कानून को पुनर्जीवित कर तुरंत अमल में लाकर वर्कर्स को टाईम और वेतन मर्यादा निश्चित कर सहयोग करें, वर्णा सभी मेडिकल रिप्रेसेंटीटिव्ह वर्कर्स केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ रास्ते पर उतरकर तीव्र आंदोलन करेंगे ऐसी चेतावणी भी आंदोलन कारीयो ने दि है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post