मालेगांव यात्रा में बुनियादी सुविधाओं का अभाव - शिवसेना नेता एकनाथ पवार

मालेगाव/नांदेड, एम अनिलकुमार| मालेगांव यात्रा में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है केवल सरकार कि और से इतनी धनराशी दि गई ऐसा कहकर लोगो को गुमराह किया जा रहा है ऐसा आरोप शिवसेना नेता एकनाथ पवार ने किया  

विगत दो दिनो से समुचे भारत में प्रसिद्ध मालेगांव के मेले कि सुरवात हुई है| मालेगाव के इस मेले को एक प्रसिद्ध यात्रा के रूप में जाना जाता है। इस यात्रा में खंडोबा के भक्त बड़ी संख्या में आते हैं। साथ हि  विभिन्न प्रकार वे व्यापारी आते, है किंतु उन्हे आवश्यक सुविधांचे नहीं मिलने से मेले कि रंगत दीनबंदीनं कम होती जा रही है, सुविधाओं का अभाव होणे से यहां के स्थानीय विधायकों और जिले के सांसदों ने इस यात्रा के लिए सरकार से फंड सुरक्षित कर लिया ऐसा काही जाता है|


हालाँकि, मंजूर हुई इस करोड़ों की धनराशि से मालेगांव यात्रा को कोई लाभ नहीं होता है। यहा देखा जाये तो परिसर विकास से कोसो दूर है, मालेगांव यात्रा के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालु और व्यापारी बड़ी संख्या में है किंतु समस्याओ से परेशान होते हैं। आगे शिवसेना नेता एकनाथ पवार ने कहा कि मालेगांव यात्रा में कई समस्याएं हैं. केवल इतनी धनरशी विकास के लिये दि गई ऐसा कहकर केवल अधिकारीयो के नाम के पीछे सत्ताधारी नेता आपणा स्वार्थ साधं रहे है| ऐसा कहते हुए एकनाथ पवार ने खंडोबा से प्रार्थना की .... कि मालेगांव विकास कि धरोहर में आजाये और सुफलाम हो जाए इसके लिये इन राजनैतिक लोगो को बुद्धी दे|

Post a Comment

Previous Post Next Post