हदगांव, हिमायतनगर भोकर में से "स्नेहित पेंशनवार" को पुरस्कार


हिमायतनगर|
के व्यवसायी संजय पेंशनवार के चिरंजीव स्नेहिंत पेंशनवार ने चिकित्सा के क्षेत्र में वर्ष 2023 में भोकर, हदगांव, हिमायतनगर तीन तालुकाओं से नीट परीक्षा में प्रथम आने का गौरव प्राप्त किया है। वर्तमान में स्नेहित पेंशनवार केईएम अस्पताल मुंबई में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा हैं। 


मेडिकल क्षेत्र में मेधावी छात्रों के लिए हदगांव तालुका के येवली निवासी श्री रामधन राठौड़ सर (नांदेड़ के त्वचा विशेषज्ञ डॉ. राठौड़ के पिता) द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिन्होंने भोकर के तीन तालुकाओं से एनईईटी परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को पुरस्कार देने की घोषणा की थी। जिसमे हदगांव, हिमायतनगर भोकर इनमें से "स्नेहित संजय पेंशनवार" को पुरस्कार प्राप्तकर्ता के रूप में चुना गया है|

तारीख १६ रोज हदगाव तालुका के ग्राम पंचायत येवली की ओर से पेन्शनवार परिवार के सदस्यों का स्वागत कर 21 हजार रुपये का चेक और सम्मान चिन्ह प्रदान कर गौरवान्वित किया गया है । स्नेहित को मिली सफलता की हर स्तर पर सराहना हो रही है और छात्र मेहनत और लगन से पढ़ाई करेंगे तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post