नांदेड में नए कोरोना वायरस का कोई खतरा नहीं है - कलेक्टर अभिजीत राऊत


नांदेड, एम अनिलकुमार|
नांदेड़ जिला कलेक्टर अभिजीत राऊत ने जानकारी दी है कि नांदेड जिले के अबतक नए कोरोना वायरस का कोई खतरा नहीं है क्योंकि नांदेड़ में दो कोरोना मरीज नॉर्मल पाए गए हैं. इसलिये नागरिक बिना घाबराये हुए भीडभाड वाले जग जाते वक्त खुद्द का संरक्षण करें| 


नांदेड़ जिले में कोरोना के नए वैरिएंट का कोई मरीज नहीं मिला है.. इसलिए कलेक्टर अभिजीत राऊत ने नागरिकों से किसी भी तरह की गलतफहमी न रखने की अपील की है. राज्य में नए वैरिएंट के मरीज मिले हैं, लेकिन नांदेड़ जिले में 500 लोगो की जांच में दो मरीज पुराने कोविड के पाए गए हैं. कोविड के नए वेरिएंट का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है.. देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट के मरीज बढ़ते जा रहे हैं.. इससे चिंता बढ़ गई है.. इसी पृष्ठभूमि में कलेक्टर अभिजीत राऊत ने नांदेड शहर और ग्रामीण ईलाके के नागरिकों से बचने की भी अपील की है ग़लतफ़हमियाँ न रखे ऐसा भी उन्होने ने मीडिया से बात करते हुए कहा है 

Post a Comment

Previous Post Next Post