हिमायतनगर तहसील की देखरेख में पटवारी द्वारा होनेवाले कारोबार पर अंकुश लगाया जाए

पटवारी, मंडल अधिकारियों के आशीर्वाद से पैनगंगा नदी से बड़े पैमाने पर होणे लगी है रेत की चोरी


नांदेड/हिमायतनगर,एम अनिलकुमार|
नांदेड जिले के हिमायतनगर शहर और तालुका के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ महीनों से नदियों और नहरों के किनारे से बड़ी मात्रा में रेत चोरी कि जा रहे हैं और इसे मनमाने दाम पर जरूरतमंदों को बेचा जा रहा हैं। यह सब कारोबार पटवारी, मंडल अधिकारियों के लालची वृत्ती के कारण सुरू है, जिसने रेत माफियाओं के लिए खुला छोड़ा जा रहा है। इसलिए, रेतीघाट की नीलामी लेने के लिए कोई भी आगे नहीं आता है, तालुका में पटवारी, मंडल अधिकारियों की भ्रष्ट नीति के कारण, किसान व सामान्य नागरिक भी परेशान है, खेती जमिनी का ट्रान्स्फर करणे के लिये भी पांच से छह आकडे कि रकम लिये बिना काम नही किया जाता है. 


ऐसी हिमायतनगर तहसील कार्यालय कि अवस्था हुई यह आरोप विधायक माधवराव जवलगांवकर, उपविभागीय अधिकारी अरुणा संगेवार, तहसीलदार गायकवाड़ की उपस्थिति में सामाजिक कार्यकर्ता गणेश शिंदे और प्रहलाद पाटिल टेंभुर्निकर ने उठाया है| साथ हि उनके इस कारोबार के कारण गरीब किसान और सामान्य लोगो का किया जा रहा शोषण कौन रोकेगा..? ऐसा सवाल भी उन्होने संपन्न हुई जलपूर्ती बैठक मी उपस्थित किया है| इस सवालो को सुनेने के बाद इस कारोबार को सपोर्ट करनेवाले कुछ अधिकारीयो के चेहरे सुने पडे थे, उन्हे देखकर जैसे इनके भी हाथ तलाठी, मंडल अधिकारीयो के कारोबार में शामिल है..ऐसी चर्चा बैठक के बाद आमजनता में हो रही थी |

सरकार कि और से मिलने वाली पगार के बावजुद ऐसे रिश्वतखोर अधिकारी - कारमियॉ के कारण किसान आत्महत्या करणे के लिये मजबूर हो रहें है, हिमायतनगर शहर में हुई परमेश्वर जाधव नामक किसान कि आत्महत्या पटवारी दत्तात्रेय पुणेकर के फर्जी कारोबार का एक उदहारण है| इसके लिये सरकार के नियम द्वारा किसानों कि खेती ट्रान्स्फर, खेत नुकसानी का मुआवजा दिलाने के लिये प्रयास करणा चाहिये नाकी किसानों को लुटणे के लिये| यही पटवारी, मंडल अधिकारीयो के कारण रेती घाट कि निलामी होणे से पहले रेतीचोर को चोरी करणे को सपोर्ट करते है, इसी कारण सरकार को मिलनेवाला टैक्स डूब रहा है ऐसा आरोप अब पर्यावरण प्रेमी नागरिकों, रेती दादाओं की लूट का शिकार होने वाले गरीब गृहस्थों और आम नागरिकों की ओर से किया जा रहा है| और यह मांग सामने आ रही है कि कलेक्टर अभिजीत राऊत ने हिमायतनगर शहर व परिसर में पटवारी, मंडल अधिकारी द्वारा होनेवाली कारोबार कि ओर ध्यान देना चाहिए और हिमायतनगर तहसील की देखरेख में होनेवाले फर्जी मामलों पर लगाम कसनी चाहिए|

Post a Comment

Previous Post Next Post