फिट लाईन शुरु होणे के बाद सभी ट्रेंनो को आदिलाबाद से छोडा जाणा चाहिये - पूर्व डीआरयूसीसी मेंबर गौतमचंद पिंचा


नांदेड/हिमायतनगर, एम अनिलकुमार|
आदिलाबाद - मुदखेड लाईन पर आदिलाबाद मै फिट लाईन शुरु होणे के बाद सभी ट्रेन आदिलाबाद से छोडना ताकी यात्री असुविधा से बच सकेगे ऐसी मांग पूर्व डीआरयूसीसी मेंबर गौतमचंद सूरजमल पींचा इन्होने के.नागभूषण ईनके माध्यम से मंडल रेल कार्यालय, नांदेड़ के मंडल रेल प्रबंधक नीती सरकार से कि है|   
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के हाथो तारीख २६ रोज हिमायतनगर में आयोजित अमृत रेल स्टेशन निर्माण का  शिलान्यास संपन्न हुआ| इस कार्यक्रम के लिये हिमायतनगर में उपस्थित हुए के.नागभूषण इनको पूर्व डीआरयूसीसी मेंबर गौतमचंद सूरजमल पींचा इन्होने मेमोरेंडम दिया| इसमे उन्होने छह मांगे लीखी है जिसमे 1) ट्रेन नंबर 17618 Tapovan Express आदिलाबाद से छोडना । 2) ट्रेन नंबर 17614 Panvel Express आदिलाबाद से छोडना । 3) ट्रेन नंबर 17611 Mumbai CSMT Rajya Rani आदिलाबाद से छोडना । 4) ट्रेन नंबर 16594 KSR Bengaluru Express आदिलाबाद से छोडना । 5) ट्रेन नंबर 07777 Manmad Express आदिलाबाद से छोडना । 6) ट्रेन नंबर 22723 Shri GangaNagar SF Express आदिलाबाद से छोडना चाहिये ऐसी मांगे शामिल है |

इन मांगो का पत्र सांसद प्रतापरावजी पाटिल चिखलीकर, (नांदेड़ लोकसभा) श्रीमान सांसद हेमन्तभाऊ पाटिल, (हिगोंली लोकसभा) श्री सांसद सोयम बापू राव, (आदिलाबाद लोकसभा) इन्हे भेजा है| इस वक्त उनके साथ श्री परमेश्वर मंदिर ट्रस्ट कमिटीचे उपाध्यक्ष महाविरसेठ श्रिश्रीमाळ, शिवसेना तालुका प्रमुख रामभाऊ ठाकरे, भाजपा के महासचिव गजानन तुप्तेवार, भाजपा ता. अध्यक्ष गजानन चायल, शहर प्रमुख गजानन हरडपकर, चेयरमन गणेशराव शिंदे, लक्ष्मण डांगे, दशरथ हेंद्रे, दुर्गेश मंडोजवार, आदी के साथ हिमायतनगर शहर के नागरीक, पत्रकार, रेल्वे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे|

Post a Comment

Previous Post Next Post