पटवारी को निलंबित करणे कि कार्यवाही प्रस्तावित; बैंडबाजे में सत्कार का कार्यक्रम आगे ढकेला


नांदेड, एम अनिलकुमार|
हिमायतनगर में एक किसान परमेश्वर जाधव ने प्रशासन के अधिकारियों के गलत काम के कारण अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर ली थी, जिसके बाद किसान के परिवारों ने इसकी शिकायत की और जानबूझ कर गलत काम करने वाले पटवारी दत्तात्रेय शाहुराव पुणेकर व मंडल अधिकारी राठोड का सार्वजनिक रूप से बुधवार ०३ तारीख को सम्मानित करने कि एक आमंत्रित पत्रिका छपवाई थी। 


साथ हि इस कार्यक्रम कि पत्रिका उन्होने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को ईमेल कर पटवारी के सत्कार कार्यक्रम को उपस्थित होणे का निमंत्रण भी भेजा था, दौरान आज हिमायतनगर के तहसीलदार गायकवाड ने वरिष्ठ अधिकारीयो के आदेशानुसार फर्जी तरिके से जमीन दुसरे के नाम करणेवाले पटवारी दत्तात्रेय शाहुराव पुणेकर को निलंबित करणे कि कार्यवाही प्रस्तावित कि गई है|

 इसलिये आपने किये हुए आयोजित सत्कार कार्यक्रम रद्द कर आंदोलन वापीस लेकर प्रशासन को सहयोग करें ऐसी अपील कि, उससे हिमायतनगर में बुधवार को होनेवाले सत्कार कार्यक्रम को पीडित किसान के परिवार ने कुछ दिनो के लिये पोस्टपोन कर दिया है| अगर प्रशासन दिये हुए वादे के अनुसार हमारी मांग पुरी कर इल्लिगल काम करनेवाले ऊस पटवारी, मंडल अधिकारी को सेवा से पर्मनन्ट निकलकर एफआयआर नही करेंगे तो हम इस आंदोलन का पुनः आयोजन कर बैंडबाजे के सात उनका सत्कार कार्यक्रम करेंगे और इसके लिये सभी को आमंत्रित करेंगे  ऐसी जाणकारी पीडित किसान के सदस्य ने मीडिया को दि है|

Post a Comment

Previous Post Next Post