हदगांव तहसील कार्यालय पर राशन कार्डधारी महिलाओं का मोर्चा


नांदेड, एम अनिलकुमार|
हदगांव तहसील कार्यालय पर सरकार द्वारा दिये जानेवाले हक के राशन के लिये कार्डधारी महिलाओं ने तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाल कर रेशन देणे कि मांग कि है|

नांदेड जिले के हदगाव तहसील में आनेवाले कवाना, गारगोटवाड़ी, पोतली टांडा के ग्रामीण नागरिक को राशन कार्ड होने पर भी राशन नही मीलने से सरकारी रेशन से वंचित हैं। जब महिलाएं सस्ता अनाज खरीदने के लिए दुकान पर जाती हैं तो उनसे कहा जा रहा है कि आपका राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं है|

आप तहसील कार्यालय हदगांव जाकर पता करें, महिला बार-बार तहसील कार्यालय हदगांव गई तो तहसील का स्टाफ हड़बड़ाहट में जवाब दे रहा है। इसलिए तीन गांवों की महिलाओं ने तहसील कार्यालय पार मोर्चा निकाला और रेशन कि मांग कि है....अब तो भी इन नागरिक को रेशन मिल पायेगा इस और सभी कि नजरे गडी हुई है| 

Post a Comment

Previous Post Next Post