नांदेड़ में स्वीकृत किये गये कृषि महाविद्यालय को गोपीनाथ मुंडे साहेब का नाम देणे कि मांग

नांदेड में जननायक गोपीनाथ मुंडे की जयंती मनाई


नांदेड| नांदेड़ शहर के हनुमानगढ़ परिसर में जननायक गोपीनाथ मुंडे की जयंती हर्षोल्हास के साथ मनाई गई. इस वक्त वंजारी सेवा संघ के साथ सभी समुदाय के लोगो ने मुंडेजी कि प्रतिमा को अभिवादन कर उन्होने किये हुए कार्य को याद किया|



इस समय, वंजारी समुदाय ने नांदेड़ में स्वीकृत किये गये कृषि महाविद्यालय को गोपीनाथ मुंडे का साहेब नाम देणे का अनुरोध किया है। क्यू कि मुंडे साहेब ने सभी ओबीसी समाज के लिये किया हुवा काम देखते हुए इस महाविद्यालय को उंक नाम देना उचित रहेगा, इस मांग को लेकरं वंजारी सेवा संघ के जिला अध्यक्ष संतराम गीते ने नांदेड के जिलाधिकारी अभिजित राऊत के माध्यम से कृषि मंत्री धनंजय मुंडे और सरकार कि और बयान भेजा गया है ऐसी जाणकारी  मीडिया से बात करते हुए कही

प्रथमतः नांदेड़ शहर के हनुमानगढ़ परिसर में जननायक गोपीनाथ मुंडे की जयंती के अवसर के उपलक्ष पर स्वर्गीय गोपीनाथजी मुंडे कि प्रतिमा को फुलमाला अर्पण कर अभिवादन किया गया, इस अवसर पर श्रीकर फड़, रावसाहेब घुगे, वेंकटेश साठे, राजू केंद्रे सहित वंजारी समुदाय के सदस्य और सभी समुदाय के नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post