तख्त सचखंड, नांदेड प्रबंधन कमिटी में सिख समुदाय के ही रहेंगे सदस्य


मुंबई|
नांदेड शीख गुरुद्वारा सचखंड श्री हजूर अबचलनगर साहिब में राज्य सरकार के नए निर्णय के कारण, जो प्रबंधन कमिटी होगी, उसमें सभी सदस्य सिख समुदाय सें ही होंगे, ऐसा स्पष्टीकरण राज्य सरकार के माध्यम सें किया जाता है.

5 फरवरी को मंत्रिमंडल में निर्णय पश्चात कुछ संस्थाओं, व्यक्तीओं द्वारा कुछ सवाल उठाए गए. लेकिन, इस नए अधिनियम कें पश्चात भी प्रबंधन कमिटी में सभी सदस्य सिख समुदाय सें ही होंगे. सिख समुदाय के अधिकारी, विशेषज्ञ, विचारवंत और समाज के भिन्न क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले सिख समुदाय कें नागरिक ही होंगे. सिख समुदाय के बाहर के लोग इस प्रबंधन कमिटी में नहीं रहेंगे. कोई गलत प्रचार पर ध्यान ना दे या किसी संभ्रम में ना रहें, ऐसा अनुरोध राज्य सरकार की ओर सें किया गया है.

इस संदर्भ में बिल जल्द ही विधानसभा के पटल पर रखा जाएंगा और चर्चाउपरांत वहाँ इसका निर्णय लिया जाएगा. राज्य मंत्रिमंडल में लिए गए निर्णयानुसार, नया बोर्ड कुल 17 सदस्यों का रहेंगा, जिसमें 3 चुनाव सें, 2 सदस्य शिरोमणी प्रबंधक कमिटी, अमृतसर सें और राज्य सरकार द्वारा नियुक्त भी सदस्य होंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post