लोकोत्सव समिति वाढ़ोना द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराजजी का 350 वा राज्याभिषेक समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया


हिमायतनगर|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवगिरी प्रांत की ओर से लोकोत्सव समिति वाढ़ोना द्वारा नांदेड़ जिले के हिमायतनगर स्थित प्रसिद्ध देवस्थान श्री परमेश्वर मंदिर में शुक्रवार कि शाम 6 बजे छत्रपति शिवाजी महाराजजी का 350 वा राज्याभिषेक समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और शिवसंदेश पत्रिका का विमोचन किया गया।

छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को 350 साल पुरे हुए है, इस 350वीं वर्षगाँठ के अवसर पर शिवसंदेश पत्रिका के प्रकाशन कार्यक्रम लोकोत्सव समिति वाढ़ोना द्वारा आयोजित किया गया था| इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के हाथो पत्रिका का विमोचन किया गया। इससे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की छवि को सिंहासन पर बिठाया गया और उपस्थित गणमान्य लोगों ने फूलमालाएं चढ़ाकर छत्रपती शिवाजी महाराज कि प्रतिमा को वंदन किया। अजय बेदरकर युवक ने शिवगीत का पठण किया, बाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तालुका कार्यवाह चंद्रकांत खताल ने उपस्थितो को छत्रपती शिवाजी महाराज कि गौरव गाथा से लेकरं राज्याभिषेक तक कि पुरी कथा सुनाई, इस मौके पर छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारे लगाए गए.   

बादमे छत्रपती शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक के शुभ अवसर पर छपाये गये शिवसंदेश पत्रिका का अनावरण परमेश्वर मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महावीरचंद श्रीश्रीमाल, विश्व हिंदू परिषद के श्यामजी रायेवार, कमलाकर दिक्कतवार, रामभाऊ सूर्यवंशी, गजानन चायल, अजय बेदरकर, गजानन मुत्तलवाड आदि सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। इस मौके पर जय भवानी जय शिवाजी... छत्रपति शिवाजी महाराज कि जय... के जयकारे लगाए गए. जिससे मंदिर परिसर गुंज उठा था|

Post a Comment

Previous Post Next Post