नांदेड के हडको इलाके में पतंजलि योग शिविर का हुवा शानदार समापन

प्रदेश प्रभारी दत्तात्रय काले, सह प्रदेश प्रभारी संजीवनी माने की उपस्थिति  


नांदेड, एम अनिलकुमार| नांदेड - वाघाला महानगर में आनेवाले श्री बालाजी मंदिर देवस्थान आनंद सागर सोसायटी हाड़को में आयोजित 11 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आज समापन हुआ। 10 दिसंबर से 20 दिसंबर 2023 इन 11 दिनों तक सुबह 5.30 बजे से 7.00 बजे के दौरान संपन्न हुए इस शिविर में हडको और सिडको के साधक लाभान्वित हुए।


यहा श्रीमान अनिल अमृतवार ने ग्यारह दिनों तक शिविर में उपस्थित हुए साधको को मार्गदर्शन किया। आसन, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, योगिक जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, दंड, बैठक, ध्यान आदि का अभ्यास कराया गया | तथा आहार, दिनचर्या, विरुद्ध आहार के बारे में जानकारी दी गई। शिविर के दौरान सभी साधकों को प्रतिदिन आंवला, एलोवेरा, नींबू, अमरूद, गाजर, चुकंदर के रस के साथ-साथ दिव्य पेय मटकी और मुग़ उसल आदि दिया गया। आखिरी दिन जगन्नाथ येइलवाड ने महाप्रसाद का आयोजन किया था. 

योग शिवीर समापन के अवसर पर श्रीमान दत्तात्रेय काले प्रदेश प्रभारी, संजीवनी माने सह प्रदेश प्रभारी, माधुरी शास्त्री प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, उर्मिला साजने प्रदेश संचार प्रभारी, नंदिनी चौधरी नांदेड़ जिला प्रभारी, राम शिवपनोर नांदेड़ जिला प्रभारी, हनुमंत ढगे संगठन मंत्री नांदेड़ विशेष रूप से उपस्थित हुए थे | संपन्न हुए योग शिविर समापन के दिन नारायणराव कुलकर्णी और यादव भांगे ने संकल्प यज्ञ किया। उपस्थित सर्वसाधारणों ने बुरी आदतें छोड़ने का संकल्प लिया और यज्ञ में आहुतियां दीं।


11 दिवसीय शिविर के दौरान किशन भवर वं सोपानराव काले ने कठिन आसन, जलनीति, सूत्रनीति आदि का अभ्यास किया। इस अवसर पर सर्वश्री अरुण दमकोंडवार, चंद्रकांत नागथन, संतोष बचेवार, गोविंद पेडगुलवार, राजू शेट्टे, दिलीप कदम, विजय गुंडाले, सूर्यकांत शिरनेवार, श्रीराम मोरे, शैलेंद्र पालदेवार, जगन्नाथ येईलवाड, राधाबाई येईलवाड, काशिनाथ मटके, गंगाधर कोट्टाकलुरे, गोविंद बच्चेवार, शिवाजी पेंसलवार, रामकृष्ण चक्रवार, भागवत भातलावंडे, प्रसाद भातलावंडे, भास्कर पोधाडे, जयवंत सोमवाड, शिवाजीराव शिंदे हळदेकर, बालाजी वारकड, विलास मामीरवाड, मंगला मामीडवाड, सतीश पाटील, पांचाळ बाई, ललिता कदम, पार्वती धनगरे, शोभाबाई सोमशेटवार, बेबीताई गोपीले, आशाताई गेंडाफळे वंदना चव्हाण, वर्षा राठोड, वंदना एकलारे, गंगासागर भालेराव, जयश्री सूर्यवंशी, श्रीनिवास शेळके, ऋतिक सरोदे, अनिकेत भोईवारे, गौरव भंगारे, गणेश भंगारे, सात्विक चव्हाण, देविदास लाटकर, अनिल कामिनवार आदि साधक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post