नांदेड मे महाराष्ट्र के मंत्री का हुआ पुष्पगुच्छ देकर स्वागत; परली हुए रवाना


नांदेड, एम अनिलकुमार|
आज नांदेड के हवाई अड्डे पार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का आगमन हुआ| नांदेड़ हवाई अड्डे से वे परली के लिए प्रस्थान हुए|


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पंकजा मुंडे नांदेड़ हवाई अड्डे पर पहुंचे, इस समय कलेक्टर अभिजीत राऊत, पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे, मुख्य अधिकारी मीनल करणवाल, विधायक बालाजी कल्याणकर, विधायक राजेश पवार, विधायक तुषार राठौड़, संतुकराव हम्बर्डे, प्रवीण साले ने फूलों का गुलदस्ता देकर मंत्री का स्वागत किया, जिसके बाद वे परली के लिए रवाना हुए, इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा, शिंदेगत और अजीत पवार समूह के कार्यकर्ता मौजूद थे।



आज नांदेड के हवाई अड्डे पर एक खास बात देखने को मिली की, सभी राजनैतिक दल के लीडर एक ही हेलिकॉप्टर में बैठकर बीड की सभा के लिये रवाना हुये। परली वैजनाथ मे आज शासन आपल्या दारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम 1500 करोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जानेवाला है और जो काम पूर्ण हुये उनका लोकार्पण भी किया जाने वाला है यहा पर सरकारी योजनाओ का लाभ मिले 22000 लाभार्थीयो को उसका वितरण किया जाने वाला है और कुछ नये प्रकल्प की घोषणा भी होने की संभावना जताई जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post