मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकरं नांदेड में तमाम मुस्लिम संगठनों कि समीक्षा बैठक


नांदेड, एम अनिलकुमार|
आज नांदेड़ में तमाम मुस्लिम संगठनों ने बैठक कर महाराष्ट्र सरकार से मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देने की मांग की है. बताया गया है कि इस बैठक में रणनीति बनाई गई है कि, आरक्षण का मुद्दा सुलझ जाए नहीं तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इस वक्त सभी संघटणो के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ती उपस्थित थे

माना जाता है कि सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण की सख्त जरूरत है और विभिन्न संवैधानिक समितियों ने सिफारिश की है कि उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए। मुस्लिम समुदाय को आरक्षण कैसे मिले इस मुद्दे पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए आज नांदेड में एक बैठक बुलाई गई थी, हालांकि 2017 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी फैसला दिया है कि मुस्लिम समाज को आरक्षण देना वैद्य है...तो फिर महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुस्लिम समुदाय को आरक्षण क्यू नही दिया जाता इस बात पे इस मिटिंग में चर्चा हुई है। 


 

Post a Comment

Previous Post Next Post