नांदेड जिला कलेक्टर के ऑफिस के सामने लोकस्वराज्य संगठन ने किया मुंडन आंदोलन


नांदेड, एम अनिलकुमार|
लोकस्वराज्य संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष मुंडन धरना दिया और बादमे मांगो का ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से सरकार को भेजा है|


प्रो.रामचंद्र भरांडे के नेतृत्व में नांदेड़ जिला कलेक्टरेट ऑफिस के सामने मुंडन विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें मांग की गई कि सरकार को आगामी चुनाव ईवीएम मशीनों के बजाय मतपत्र के माध्यम से कराना चाहिए, देश के मंदिरों में करोड़ों की संपत्ति है, उसका राष्ट्रीयकरण करना चाहिए। और जिस विभाग के नौकरीयो कि ठेकेदारी की गयी इसका पुनः राष्ट्रीयकरण किया जाना चाहिए। शिक्षा विभाग का राष्ट्रीयकरण किया जाना चाहिए|

एससी, एसटी और ओबीसी अल्पसंख्यक नागरिकों को 25 लाख के ऋण का तत्काल वितरण किया जाना चाहिए, अनुसूचित जाति आरक्षण का ABCD में वर्गीकृत किया जाए जैसी विभिन्न मांगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पिछड़ा वर्ग की देशी शराब की दुकानें जो शहरी और ग्रामीण इलाकों में हो असे रद्द करने की मांग गई है\ इन सभी मँगो का ज्ञापन आंदोलन के बाद जिला कलेक्टर को सोपा गया है| इस आंदोलन में नांदेड जिले से अनेको कार्यकर्ता व नागरिक शामिल हुए थे

Post a Comment

Previous Post Next Post