श्रीक्षेत्र मालेगांव का मेला इस वर्ष १० जनवरी से शुरू; तैयारी बैठक हुई संपन्न

वर्ष पशु प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर सांसद चिखलीकर ने प्रशासन को निर्देश दिए


नांदेड, एम अनिलकुमार|
दक्षिण भारत के सबसे बड़े मेले के रूप में मशहूर और नांदेड जिले में आनेवाले श्रीक्षेत्र मालेगांव का मेला इस वर्ष जनवरी माह में अमावस्या को आ रही है| 10 जनवरी से शुरू होने जा रही इस मेले के नियोजन के लिए मालेगांव में लातूर के संसद सुधाकर शृंगारे कि अध्यक्षता में जिला परिषद भांडार ग्रह में तैयारी बैठक तारीख २२ दिसंबर को आयोजित की गयी थी | श्रीक्षेत्र मालेगांव के मेले में देश विदेश से लोग शिरकत कर मेले का लुफ्ट उठते है, मेले में हर वो चीज देखणे और खरीदणे को मिलती है|

इस मौके उपस्थितो ने यात्रा के संबंध में जानकारी ली और संबंधित विभाग को यात्रा के दौरान कचरे की व्यवस्था करने, बिजली के खंभे लगवाने, आंतरिक सड़कों को मजबूत करने और कई निर्देश दिये. श्रीक्षेत्र मालेगांव में होनेवाले इस मेले को सफल समापन बनाने के लिए जिला परिषद प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं.. पिछले साल लम्पी बीमारी के कारण पशु प्रदर्शनी आयोजित नहीं की गई थी.. हालांकि इस वर्ष पशु प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर सांसद चिखलीकर ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं. विगत काई दिनो से जिले में ठंड का प्रकोप बडा है, इस मौके पर जिला प्रशासन मेले का नियोजन किस प्रकार से करता है इस और आम जनता कि नजरे गडीहुई है |

संपन्न हुई इस बैठक में लातूर के संसद सुधाकर शृंगारे, नांदेड के संसद प्रताप पाटील चिखलीकर, जिला कलेक्टर अभिजित राऊत, एस पी श्रीकृष्ण कोकाटे, जिला परिषद प्रशासक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनल करणवाल, पुलिस प्रशासन व जिला परिषद एवं लोहा पंचायत समिति के अधिकारी, कर्मचारी, महावितरण अधिकारी, उपअभियंता, विस्तार अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post