नांदेड भूषण संत बाबा बलविंदर सिंहजी द्वारा 2024 कम्बल वितरण की वास्तविक शुरुआत

"मायेची ऊब" इस उपक्रम के तहेत थंड से परेशान होकर सड़कों पर पड़े रहनेवाले बेघरों पर का कम्बल ढका जा रहा है - धर्मभूषण एडवोकेट दिलीप ठाकुर

 

नांदेड, एम अनिलकुमार| नांदेड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले द्वारा औपचारिक उद्घाटन के बाद, नांदेड़ भूषण संत बाबा बलविंदर सिंहजी द्वारा 2024 कंबलों का वास्तविक वितरण शुरू किया गया है। संयोजक भाजपा क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मभूषण एडवोकेट दिलीप ठाकुर ने बताया कि लगातार पांचवें वर्ष से आधी रात को सड़कों पर घूमते हुये बेघर लोगों को "मायेची उब" इस उपक्रम से कवर किया जाता है, इसके लिये दूरदराज के दानशूर लोगो का सहयोग मिलता है। इस सोशल उपक्रम के अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष दिलीप कंदकुर्ते , जिला अध्यक्ष संतुकराव हंबर्डे विशेष रूप से उपस्थित थे.


भाजपा महानगर नांदेड़, लाइस क्लब नांदेड़ सेंट्रल, सनमित्र फाउंडेशन के सहयोग से शुक्रवार की रात नगीनाघाट क्षेत्र से "मायेची उब" अभियान कि गतिविधि शुरू की गई। लायंस सेंट्रल अध्यक्ष ॲड.उमेश मेगदे, सन्मीत्र फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ.दि.बा.जोशी इनके करकमलो द्वारा प्रमुख अतिथी के तौर पे  उपस्थित हुए अरविन्द भारतीया, शिवप्रसाद राठी, व्यंकट मोकले, मोहनसिंग तौर, शीतल खांडिल, डॉ.सचिन उमरेकर, सुरेश लोट, राज यादव, रुपेंद्रसिंघ शाहू, रुपेश व्यास, कैलास महाराज वैष्णव, बाबा हरिसिंघ, ॲड. चिरंजीलाल दागडीया, संतोष कदम, नीता दागडिया, जयश्री ठाकूर इनका सत्कार किया गया. ब्लॅंकेट देणेवाले दानशूर नागरिको में प्रमिला भालके, प्रा .प्रभाकर उदगीरे, द्वारकादास अग्रवाल, गिरधारी परमानी, निर्मला पाठक, रमेश मुत्तेपवार, शिवाजी शिंदे, सुधाकर पाठक, निर्मला अग्रवाल यांचा संतबाबा बलविंदरसिंघजी इनके हाथो सन्मानित किया गया. 

 

अबतक ॲड.बी. एच.निरणे, ॲड.दिलीप ठाकूर, रुपेश वट्टमवार, स्नेहलता जायसवाल हैद्राबाद, विश्वजीत मारोती कदम,आशा शेळके, प्रमोद हिबारे, व्यास परिवार, प्रा. रमेशचंद्र जायसवाल, रमेश सारडा,अशोक मजगे, जबडे सुधाकर, मोहित व रेणुका जयप्रकाश सोनी, राजू लापशेटवार, नंदिनी पुणेकर, शोभा गुरुसिंग चौहान, पंकज अग्रवाल, सतीश सुगनचंदजी शर्मा, अविनाश चिंतावार, डॉ. अवधुत पवार, राहटीकर परिवार, डॉ.सचिन चांडोळकर, माधव बोडके, राजेंद्रसिंह निजामबाद , पं.पंकज कृष्ण शास्त्रीजी भागवतचार्य, सोनाली वारले, श्रीकांत पाटील, कवी युगराज जैन, प्रमोदसिंह कोलकात्ता, खुशबू रोहन मुत्तेपवार, डॉ. यशवंत चव्हाण, ओमप्रकाश पांपटवार, प्रा. रवी शामराज, उत्तरवार ,ॲड.मनीष खांडील और अज्ञात दानशुरो कि सहयोग से कुल ११२० कंबल दिये गये है. 

 

२०२४ कंबल का लक्ष्य पूरा करने के लिए केवळ 904 कंबल की आवश्यकता है। बीस कंबलों के लिए चार हजार रुपये दान देने वाले दानी नागरिकों का नाम कंबलों पर छपवाकर अपने हाथों से वितरित किया जाएगा। अधिक से अधिक नागरिकों ने इस उपक्रम में शामिल होकर कंबल प्रदान करे ऐसा अनुरोध किया गया है। ​​कार्यक्रम का संचालन शिवा लोट ने किया तथा कामाजी सरोदे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राजेश सिंह ठाकुर, अरुण कुमार काबरा, कामाजी सरोदे, सुरेश शर्मा, सुरेश निलावर, गणेश उंद्रे, संतोष भारती, सोमेश उंद्रे, सविता काबरा, रोहन यादव, गिरधर गोर्टकर, कपिल यादव, नरसिंह द्रोपतीवार, नाथूलाल यादव, बबन गायकवाड़, शेख अवेश, फकीरचंद यादव, गणेश बिरकुले, कैलास बरंडवाल ने इस उपक्रम को सफल बाणाने के लिये कड़ी मेहनत की।

Post a Comment

Previous Post Next Post