हिमायतनगर रेल स्थानक में शेड के लिये दो महिने से खोदे गड्डे: गडबडी में यात्री के साथ दुर्घटना होणे कि संभावना

हिमायतनगर/नांदेड,एम अनिलकुमार| हिमायतनगर शहर का रेल्वे स्टेशन विगत कई सालो असुविधाओ के घेरे में है, इस स्टेशन के लिए अनेक बार शौचालय, पुलीस चौकी, पिणे के पाणी के साथ कई रेलगाडिया शुरु करणे की मांग अनेको बार करने के बाद भी वरिष्ठ द्वारा अनदेखी की जाने से यात्रियों को विभिन्न समस्यो का सामना करना पड रहा है, हिमायतनगर शहर स्थानक में इलेक्ट्रॉनिक लाईट का भी काम पुरा हुवा है, साथ हि शेड के लिये गड्डे खोदकर रखे गये है, इन गड्डे को खोदकर दो महिने से उपर हुए किंतु अभितक इस निर्माण कार्य का काम ठेकेदार ने अधुरा रखा है, इस कारण रेल पकडणे के लिये जाणे कि गडबडी में एखादं यात्री के साथ दुर्घटना होणे कि संभावना जताई जा रही है|


साथ हि हिमायतनगर शहर के काई नागरिक रेल स्थानक के प्लॅटफॉर्मपर सुबह जॉगिंग के लिये आते है, इस दौरान अंधेरे में कई लोग गड्डे में गिरपडे है उन्हे खऱोचे आई है, एखादी बडी दुर्घटना होणे के बाद ठेकेदार इस निर्माण कार्य को पुरा करेगा क्या..? ऐसा सवाल भी उपस्थित किया जा रहा है| इसे ध्यान में लेकरं तुरंत हिमायतनगर रेल स्थानक पर शुरु किये गये निर्माण काम को पुरा किया जाणा चाहिये वर्णा कुछ अप्रिय घटना घटी तो संबंधित ठेकेदार व रेल्वे विभाग जिम्मेदार होगा ऐसी प्रतिक्रिया आम जनता से सामने आ रही है |

हिमायतनगर शहर तेलंगणा विदर्भ की सीमा पर बसा हुआ है यहा की व्यापार पेठ बडी रहने से दोनो प्रांत के लोग यहा खरीददारी के लिए आते है दोनो प्रांतो के बीच में हिमायतनगर का रेल्वे स्थानक होने से विदर्भ तेलंगणा के यात्री हिमायतनगर रेल्वे स्टेशन पर दूर दूर के धार्मिक स्थल दर्शन के लिये आते-जाते है, साथ ही व्यापारीयो को दुकान का सामान खरीदार के लिए इसी स्टोपेज से ट्रेन से आना जाना पडता है| दूरदराज से हिमायतनगर रेल्वे स्टेशन पर आने वाले महिला पुरुष यात्री लोगो को शौचालय की व्यवस्था नही है, पीने की पानी की भी असुविधा है, उसके साथ स्टेशन में बैठने के लिए आसन व्यवस्था भी नही है, इसी कारण रात्री मे सफर से आनेवाले यात्रियों को विभिन्न समस्या का सामना करना पडता है।

अब हिमायतनगर रेल स्थानक पर शेड निर्माण को लेकरं बडे बडे गड्डे खोदकर रखे गये है| इस निर्माण कार्य को पुरा करणे कि बजाय ठेकेदार ने विगत दो महिने से गड्डे खोदकर जस को तस रखणे के कारण प्लॅटफॉर्म पर आनेजानेवाले लोगो को कठीणाईयो का सामना करणा पड रहा है| एक नंबर के  प्लॅटफॉर्म से दुसरे प्लॅटफॉर्म पर और रेल पकडणे के लिये जाणे कि गडबडी में यात्रियों को जाण जोखीम में डालने कि नौबत आई है, इस बात को ध्यान में लेकरं तुरंत इस काम को पुरा कर यात्रियों को सुरक्षा देणी चाहिये| नांदेड डिव्हिजन रेल्वे के विभागीय व्यवस्थापक ने हिमायतनगर रेल स्थानक पर उभरी हुई इस जाणलेवा समस्या का आंखो से हाल देखकर संबंधित ठेकेदार पर निर्माण में विलंब और यात्रियों कि सुरक्षा कि जिम्मेदारी को लेकरं कारवाई करणे किया मांग सफर करनेवाले यात्रियों द्वारा की जा रही है| 

Post a Comment

Previous Post Next Post