हिमायतनगर के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में होगी विघ्नहर्ता गणेश मूर्ति के साथ शिवलिंग कि स्थापना


नांदेड, एम अनिलकुमार|
नांदेड जिले के हिमायतनगर शहर के पोलीस थाना नजदिक स्थित दक्षिणमुखी श्री हनुमान मंदिर में शुक्रवार को विघ्नहर्ता गणपति बाप्पा कि मूर्ति एवं महादेव के शिवलिंग कि स्थापना होनेवाली है। इस धर्म - अध्यात्म कार्यक्रम का परिसर के भाविक भक्तो ने उपस्थित होकर शोभा बढाणे के साथ महाप्रसाद का लाभ लें ऐसे अनुरोध मंदिर समिति कस अध्यक्ष बालू अन्ना चवरे व अन्य गणमान्य सदस्य ने किया है।

हिमायतनगर शहर के भिडवले परिसर में पुलिस थाना नजदिक दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर है। इस  मंदिर को नाय रूप देणे के लिये शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी शांतिलाल श्रीश्रीमाळ एवं मंदिर समिति के सदस्य और भक्तगणो के सहयोग से हाल हि में किया गया है। इसीमाध्यमसे हनुमान मंदिर नक्षा हि बदल गया है, बाजार चौक में स्थित बजरंगबली हनुमान मंदिर के दर्शन लेकरं व्यापारी, नागरिक और किसान अपने निजी कामकाज जी शुरुवात करते है। सालभर मंदिर में सभी त्योहारो के उपलक्षपर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम, स्वीकृत पूजा अभिषेक, महाप्रसाद कि लंगरे उठवी जाती है, साथही नित्य नियम से पुरोहित कांतागुरु वालके के हाथो मंदिर में स्थित हनुमान, गणपति, शनिदेव इनके साथ साबी देवतांओ कि पूजा अर्चना व अभिषेक किया जाता हैं।

मंदिर का नवनिर्माण होणे के बाद अब इसी बजरंगबली हनुमान मंदिर में संगमरवारी पत्थर से बनी गणपति बप्पा कि मूर्ति और महादेव के शिवलिंग कि मूर्ति स्थापित होनेवाली है। इन मूर्तियो स्वीकृत प्राणप्रतिष्ठापना शुक्रवार तारीख.15 रोजी होनेवाली है. इस धर्म अध्यात्म कार्यक्रम कि तयारी मंदिर समितीद्वारा कि गई है, शुक्रवार कि सुबह अभिषेक महापूरज होती, उसके बाद सुबह 9 ते 11 बाजे के दौरा निकलें हुए शुभमुहूर्त पे विघ्णहर्ता गणपति बाप्पा और शिवलिंग मूर्ति कि स्थापना विधिवत पूजा आरती होकर पुरोहित के मंत्रोच्चार वाणिमे कि जानेवाली है। दोपहर 12 के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जानेवाला है। गणेश मूर्ति स्थापना व महाप्रसाद का लाभ भाविक भक्तो ने लेना चाहिये ऐसा अनुरोध  श्री हनुमान मंदिर कमेंटि के अध्यक्ष बालू अन्ना चवरे, उपाध्यक्ष संतोष पलसीकर, शिवअप्पा तुपतेवार, डॉ. आनंद माने, श्याम कात्रे, अमोल बंडेवार, शंकर पाटिल, राजू ठाकुर, सतीश बास्टेवाड, नीलेश अप्पा, अतुल तुपतेवार, बालू सातव, धर्मपुरी गुंडेवार, आदीं के साथ मंदिर समिति और हिमायतनगर गाववासियो कि और से किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post