नांदेड शहर के हडको में 11 दिवसीय निशुल्क योग शिबिर को मिल रहा उत्तम प्रतिसाद


नांदेड़,एम अनिलकुमार|
शहर के आनंद सागर सोसायटी हडको के भगवान श्री बालाजी मंदिर कस भव्य मैदान में तारीख 10 दिसंबर से पतंजली योग परिवार कि और से निशुल्क योग शिबिर कि शुरुवात हुई है। इस निशुल्क योग शिबिर को नागरिक का उत्तम प्रतिसाद मिल रहा है

आज शिबिर का पांचवा दिन था, यह शिबिर तारीख 20 दिसंबर ताक चलनेवाला है शिवीर कि शुरुवात हररोज सुबह 5.30 बाजे होती है और समापन सुबह 7.00 बाजे किया जाता है, शिवीर में अनिल अमृत्वार उपस्थित साधको को सूक्ष्म व्यायाम, योगिक जॉगिंग, सूर्यनमस्कार, योग - प्राणायाम आदी के साथ ध्यान के बारे में मार्गदर्शन कर निरोगी जिवन के लिये योग कीर्तन महत्वपूर्ण है, इस बात कि जाणकारी देते है साथ हि दिनचर्य में आहार और अवलोकन, विरोधी आहार या विस्तर का अभ्यास बता रहे है। योग साधको को हररोज औषधि वनस्पति का काढा, दिव्य पेय, फॅलो का ज्यूस, अंकुरित धान्य कि भेल आदि दिये जा रही है।

 
बुधवार को श्री किशनराव भवर व सोपानराव कालें इन्होने कठीण आसन को कैसे करणा है इस्की जाणकारी दि, साथ हि जलनेत्री - सत्रनेती को कैसे किया जाणा चाहिये इसका प्रात्यक्षिक भी दिखाया है, और काई साधको से यह प्रक्रिया करावा ली है। राम रंगनानि इन्होने भक्ती गीत प्रस्तुती कि,इस अवसर में  अरुण दमकोंडवार, शैलेश पालदेवार, बालाजी वारकड, जगन्नाथ येईलवाड, शिवाजीराव शिंदे हालदैकर, राधाबाई येईलवाड, वंदना एलवारे, विभावरी देशमुख, बेबीताई गोपीले, भास्कर पोधाडे, संतोष बच्चेवार, अनिल कामिनवार, देविदास लाटकर, वंदना एकलारे, विलास मामीडवार, रवींद्र देशमुख, सतीश कवटिकवार, सतीश पाटील, विजय गुंडाळे, गोविंद बच्चेवार, वर्षा राठोड, श्रद्धा भारती, गंगासागर भालेराव, चंद्रकांत नागठाणे, सुरेश कल्याणकर, कांबलें सर, गोविंद बच्चेवार, पांचल ताई. संजय मुलें आदि साधक उपस्थित हुए हैं. 


Post a Comment

Previous Post Next Post