नांदेड़ में ईपीएस पेंशनधारक ने विभिन्न मांगों को लेकर सड़क रोको विरोध प्रदर्शन किया


नांदेड,एम. अनिलकुमार|
देश के 70 लाख पेंशनधारक पिछले 27 वर्षों से ईपीएस 95 नामक काले कानून के नाम पर 1000 रुपये की पेंशन में जानलेवा महंगाई की मार झेल रहे हैं। ऑल इंडिया को-ऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ पेन्शनर्स असोसिएशन के नेतृत्व में, ईपीएस पेंशनभोगियों की विभिन्न मांगों को लेकर तारीख 27 दिसंबर बुधवार को नांदेड के डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर स्मारक के सामने एक सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया।

इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. ईपीएस पेंशन धारकों को कम से कम 9 हजार रुपये मासिक पेंशन और महंगाई भत्ता दिया जाए। मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की जाए। पेंशनरों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सुरक्षा दी जाए। आदि मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस वक्त ट्रैफिक जाम होणे से यातायात ठप्प हुई थी, और वाहनों कि लंबी कतार लगी हुई थी, दौरान शांती से रास्ता रोको आंदोलन हो इसलिये कडा पुली बंदोबस्त भी लागाया गया दिखाई पडा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post