वाढोणा के मंदिर में महाकाली शक्ति वार्षिक महोत्सव होगा सोमवार को

छबीना और हल्गी के भव्य जुलूस के साथ मनाया जाएगा उत्सव


नांदेड,एम अनिलकुमार| जिले के हिमायतनगर / वाढोणा शहर के बोरगडी रोड स्थित महाकाली मंदिर में 18 दिसंबर सोमवार को महाकाली शक्ति का वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा। इस पृष्ठभूमि पर क्षेत्र के सभी श्रद्धालु भक्त पोतराज उपस्थित रहेंगे तथा दोपहर 03 बजे हल्गी की थाप पर नगर के मुख्य मार्ग पर छबीना पालखी जुलूस निकाला जायेगा.

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिति मार्गशीष शुद्ध 06 शके 1945 चंपाषष्ठी के शुभ अवसर को श्री महाकाली शक्ति वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया है। तारीख 18 सोमवार सुबह 10.30 बजे पुरोहित साईनाथ बडवे महाराज के शुभ हाथों से श्री महाकाली माता का पूजन, गादी, ध्वजा एवं लाड जगा का पूजन किया जाएगा। दोपहर 03:00 बजे बंडू देवकर, बालू देवकर द्वारा गादी एवं छबीना पूजा के बाद मां की पालकी यात्रा गांव के मुख्य मार्ग से हल्गी की थाप पर निकाली जायेगी. यह जुलूस बड़ी मारुति मंदिर बाजार लाइन, पोचमा देवी मंदिर, बरतोंडी देवी मंदिर, तुका देवी मंदिर, विठ्ठल रुक्मई मंदिर, संतोषी माता मंदिर, लकडोबा मंदिर, आडेला देवी मंदिर, भगवान श्री परमेश्वर मंदिर, पवनसुत हनुमान मंदिर, कालिंका मंदिर होते हुए वापस श्री महाकाली मंदिर पहुंचेगी।

इस जुलूस में पोतराज मंडल एवं महिलाओं की सहभागिता से हल्गी की धुन पर नृत्य किया जायेगा। जुलूस के वापस आते ही 05:00 बजे भव्य महाप्रसाद. इसके बाद रात 9.30 बजे गणपत गुरुजी की आरती और उसके बाद पापय्या महाराज पोतराज का जागर होगा। इसके बाद देररात में जळते आंगारो से गुजरने वाला लाड़ प्रवेश कार्यक्रम से उत्सव का समापन होगा. इस कार्यक्रम में संस्थापक गुरु परंपरा से प्रेरित गुरुवर्य शिवाजी महाराज शिंदे चालगनी तालुका उमरखेड़, गुरु दिगंबर महाराज इथेवाड पारडी तालुका मुधोल, नीलकंठ बालाजी गायकवाड़ (देवकर) गुरु महाराज और देवकर, पोतराज मंडली शामिल होंगे और मार्गदर्शन करेंगे। ऐसी  जानकारी कार्यक्रम के आयोजक संजय मादसवार ने दी.

Post a Comment

Previous Post Next Post