मराठवाड़ा के 40 स्कूलों के तीस हजार विद्यार्थियों ने एक ही समय में गीता पाठ किया

नांदेड, एम अनिलकुमार | गीता जयंती के अवसर पर मराठवाड़ा के चालीस स्कूलों के तीस हजार विद्यार्थियों ने एक ही समय में गीता पाठ कर एक नया कीर्तिमान बनाया है।

गीता हिंदू धर्म का एक पवित्र धार्मिक ग्रंथ है। गीता में भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों का वर्णन है। गीता में कही गई भगवान श्रीकृष्ण की बातें आज भी जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देती हैं। ऐसे में यदि आप भी सफल होना चाहते हैं तो गीता जयंती के अवसर पर गीता के कुछ उपदेश जरूर पढ़ें। इसी बात को लेकरं गीता जयंती के शुभ अवसर पर मराठवाड़ा के चालीस स्कूलों के तीस हजार विद्यार्थियों ने एक ही समय में गीता पाठ कर एक नया कीर्तिमान बनाया है।


विद्यार्थियों को भारतीयता के प्रति जागरूक करने के लिए संस्कृति एवं गीता का महत्व समझें इस उद्देश को लेकरं भारतीय शिक्षण प्रसारक संस्था कि पाहिलं से सुरू किये गये गीता पठण उपक्रम को  कैलासवासी नानाजी पालकर स्कूल की ओर से मराठवाड़ा में यह गतिविधि क्रियान्वित की गई , इस उपक्रम में यंहा के नानाजी पालकर स्कूल की 350 छात्रो ने भाग लिया है, संभावना है कि गीता पाठ की यह गतिविधि ग्रीनीज़ वर्ड बुक में दर्ज हो जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post