हिमायतनगर रेल्वे स्टेशन में समस्याओ का अंबार; सुविधा मूहाय्य करणे की मांग


नांदेड,एम अनिलकुमार|
हिमायतनगर शहर का रेल्वे स्टेशन विगत कई सालो असुविधा ओ के घेरे में है, इस स्टेशन के लिए अनेक बार शौचालय, पुलीस चौकी, पिणे के पाणी के कई रेल शुरु करणे की मांग अनको बार करने के बाद भी वरिष्ठ द्वारा अनदेखी की जाने से यात्रियों को विभिन्न समस्यो का सामना करना पड रहा है, अब तो हिमायतनगर शहर में इलेक्ट्रॉनिक लाईट का भी काम पुरा हुवा इसे ध्यान में लेकरं हिमायतनगर रेल्वे स्थानक पर समस्याओ का निराकरण करणे की मांग यात्री द्वारा हो रही है।


हिमायतनगर शहर तेलंगणा विदर्भ की सीमा पे बसा हुआ है यहा की व्यापार पेठ बडी रहने से दोनो प्रांत के लोग यहा खरीददारी के लिए आते है दोनो प्रांतो के बीच का रेल्वे स्थानक होने से विदर्भ तेलंगणा के यात्री हिमायतनगर रेल्वे स्टेशन से दूर दूर के धार्मिक स्थल दर्शन के लिये जाते है, साथ ही दुकान का सामान खरीदार के लिए इसी स्टोपेज से ट्रेन से आना जाना पडता है।  हिमायतनगर रेल स्टेशन पर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को स्टोपेज नही रहने के कारण हम लोगो को नांदेड जैसे रेल्वे स्टेशन पे जाके बडी एक्सप्रेस पकडणे पडती है।

तू दराज से हिमायतनगर रेल्वे स्टेशन पर आने वाले महिला पुरुष यात्री लोगो को शौचालय की व्यवस्था नही है, पीने की पानी की भी असुविधा है, उसके साथ स्टेशन में बैठने के लिए आसन व्यवस्था भी नही है, रात्री मे सफर से आनेवाले को विभिन्न समस्या का सामना करना पडता है। अब तक हिमायतनगर मे सिकंदराबाद रेल्वे प्रबंधक ने दो से तीन बार भेट दि, ऊस वक्त हिमायतनगर के रेल्वे संघर्ष समितीने उन्हे विभिन्न मांगो का मेमोरेंडम देकर उनका ध्यान आकर्षित करणे का प्रयास किया था, किंतु इस और रेल्वे के सभी प्रमुख अधिकारी ने अनदेखी की है इस कारण यहा के स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रीको असुविधा का सामना करना पडता है, इस बात को ध्यान मे रख कर नांदेड डिव्हिजन रेल्वे के विभागीय व्यवस्थापक मे हिमायतनगर रेल्वे स्थानक पर सभी सुविधा मूहाय्य करणे की मांग यात्रियो द्वारा की जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post