भोकर -हिमायतनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एम.के. पेट्रोलियम उद्योग का विधायक जवळगावकर के हाथो उद्घाटन

हिमायतनगर, एम अनिलकुमार| नांदेड़ जिले के भोकर -हिमायतनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़की प्वाइंट के पास 28 जनवरी 2024 को हदगांव हिमायतनगर तालुका के विधायक माधवराव पाटिल जवलगांवकर के द्वारा एमके पेट्रोलियम उद्योग का उद्घाटन किया गया। उन्होंने नए कारोबार के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि, ऐसे बिसिनेस से लोगो को रोजगार मिळता है, ऐसे हि और नये उद्योग स्थापित करने के लिये प्रयास करेंगे ऐसा भी उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा।


इस मौके पर महबूबनगर तेलंगाना के धर्मगुरू मौलाना अमीर उल्लाह खान साहब की दुआ के बाद पेट्रोल पंप का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ. इस शुभ अवसर पे रिलायंस के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यम श्रीवास्तव, सेल्स एरिया मैनेजर सुनील सुगावेकर, नांदेड़ जिला महिंद्रा ट्रैक्टर डीलर हाजी अब्दुल वहीद शेठ, एडवोकेट खुदुस सेठ, जावेद बशीर पटेल लातूर, डॉक्टर सैयद अब्दुल समी औरंगाबाद, डॉक्टर उबेद खान, अब्दुल अजीज इंजीनियर, अब्दुल हफीस हासमी, अब्दुल सलाम फरहान, मुजीब खान यूसुफ खान पठान, गुफरान जावेद पूर्व पार्षद, पेट्रोल पंप मालिक हजरत मौलाना मजर कामिल कासमी समेत सभी गणमान्य व्यक्तीयो कि उपस्थिती में उद्घाटन समारोह संपन्न हुवा|

बाद उदघाटन के हिंगोली के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती सूर्यकांताताई पाटील, कृष्णा पाटिल आष्टीकर, महावीरचंद श्रीश्रीमाल, प्रतापराव देशमुख, पूर्व संचालक रफीक सेठ, अनवर खान, फिरोज खान, आश्रफ खान, अख्तर उल्लाबेग उर्फ पप्पू भाई, नासर खान पठान, गाजी उद्दीन, सैयद अज़हरुद्दीन, हिमायतनगर के प्रथम नगराध्यक्ष अब्दुल अखिल भाई आदि समेत शहर व ग्रामीण इलाके के गाई गणमान्य व्यक्ती उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post